लखनऊ, देश का प्रतिष्ठित सहारा इंडिया परिवार लखनऊवासियों को जल्द ही नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटिंग सुविधाओं से लैस एक अन्य क्रिकेट कादमी की सौगात देगा।
सहारा इंडिया द्वारा संचालित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की दूसरी शाखा विपुल खंड गोमतीनगर में खुलने को तैयार है। अकादमी प्रबंधन को फिलहाल कोरोना संकट के गुजरने का इंतजार है जिससे खेल गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की इजाजत मिले।
अकादमी से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी का संचालन नबीकोट नंदना बक्शी का तालाब में हो रहा है। अकादमी में महिला क्रिकेट, प्रैक्टिस मैच एवं स्टेट के साथ इण्डिया लेवल क्रिकेट टूर्नामेण्ट, फिजिकल फिटनेस, मेंटल अवेयरनेस व बेसिक तकनीक, अनुभवी स्टेट लेवल खिलाड़ियो के अलावा लेवल-1, लेवल-2 प्रशिक्षकों द्वारा समय-समय कोचिंग व गाइडेंस दिया जाता है।
उन्होने बताया कि सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के साथ मिलकर कुछ टूर्नामेंट भी कराने की योजना बना रही है। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और कई स्कॉलरशिप स्कीम से जरूरतमंद खिलाड़ियो की मदद का भी इंतजाम है।
अकादमी में प्रशिक्षित कोच, टर्फ सेन्टर, तीन पिच, सात टर्फ प्रैक्टिस पिच, दो सीमेंटेड प्रैक्टिस पिच, पूर्ण रूप से कर्वड दो इंडोर एस्ट्रा टर्फ पिच, मोबाईल नेट, पवेलियन विथ सिटिंग गैलरी, जिम, एम्बुलेस एवं फर्स्ट एड के साथ डॉक्टर, फिजियो एवं फिटनेस ट्रेनर केी टीम, लडके एवं लड़कियो के लिये अलग-अलग ड्रेसिंग रूम, वीडियों एवं टेक्निकल एनालिसिस लैब, कॉन्फ्रेंस रूम, बॉलिंग मशीन, स्पीड गन आदि सुविधायें दी गयी है।