लखनऊ , कोरोना संक्रमण काल के कठिन दौर का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में नये मरीजों की संख्या में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में काेरोना के 392 मामले सामने आये जबकि राज्य में यह संख्या 2250 थी।
लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम सात बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक तलब की। बैठक में पुलिस कमिश्नर,जिलाधिकारी,नगर आयुक्त और मुख्य चिकित्साधिकारी से विचार विमर्श किया गया।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने नियमित ब्रीफिंग में कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 काेरोना के नये मामले सामने आए हालांकि इस दौरान 1181 मरीज स्वस्थ भी हुये। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 18256 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं जबकि 1146 मरीजों की मौत हुई है।
उन्होने बताया कि शनिवार को राज्य में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। कल पांच पांच सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।
इस बीच लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र के इंदिरा नगर थाने के बगल में लगे कैंप में लगभग 200 लोगों की रैपिड कोविड जांच की गयी। कोरोना संक्रमण को काबू में करने के स्वास्थ विभाग ने ट्रायल के तौर पर राजधानी के कई क्षेत्रों में रैपिड कोविड टेस्ट कैंप लगाये हैं। सूत्रों के अनुसार रैपिड कोविड टेस्ट तकरीबन 99 फीसदी सफल रहा है। ट्रायल के दौरान कोविड टेस्ट होने के पांच मिनट में ही परिणाम पता लग जाता है।
पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 392 नये मामलों की पहचान हुयी जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2509 हो गयी है। यहां अब तक 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस अवधि मे कानपुर में 168,नोएडा में 125, झांसी में 104, प्रयागराज में 100,गोरखपुर में 89,गाजियाबाद में 79,वाराणसी में 73,हरदोई में 68,शाहजहांपुर में 58, संभल में 52,सिद्धार्थनगर में 48,बरेली में 48,इटावा में 45 और कन्नौज में 39 नये मरीजों की पहचान की गयी।
पिछले एक पखवाड़े के दौरान आगरा और मेरठ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार दर्ज किया जा रहा है। मेरठ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नये मामले सामने आये वहीं आगरा में 20 मरीजों की पहचान की गयी।