ओमान में कोरोना के 1157 नये मामले, कुल 66,661 संक्रमित

मस्कट, ओमान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1157 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 66 हजार का आंकड़ा पार कर 66,661 हाे गयी है।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

इस दौरान कोरोना के 1232 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। ओमान में अब तक 44,004 लोग इसके संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ओमान में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 318 हो गयी है।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय में संक्रामक रोग रोकथाम विभाग के निदेशक अमाल-अल-मानी ने कहा कि देश में पांच अप्रैल के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। इसके पीछे जांच की संख्या कम होना और कोरोना संक्रमण की पहचान देरी से होने को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

ओमान के रॉयल अस्पताल के महानिदेशक कासिम अल-सल्मी ने दो दिन पहले कहा था कि देश में 200-300 बिस्तरों की क्षमता वाले एक अस्पताल के निर्माण के बारे में विचार किया जा रहा है जिसमें ऐसे मरीजों को रखा जायेगा जिन्हें गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Back to top button