Breaking News

रूस में कोरोना मामले 783000 के पार, रिकवरी दर 72 फीसदी

माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5842 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.83 लाख के पार पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी 72 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस निगरानी केंद्र ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 783328 हो गयी है। इस दौरान 153 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12580 हो चुकी है।

इसी अवधि में 8782 और लोगों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 562384 हो गयी है। इस प्रकार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.79 फीसदी हो गयी है।

राजधानी माॅस्को अब भी सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है जहां 602 नये मामले सामने आये जबकि खांती-मानसी स्वायत्तशासी क्षेत्र में 228 तथा स्वर्दलोव्सक क्षेत्र से 227 नये मामले सामने आये।

देश भर में अब तक दो करोड़ 54 लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जबकि 270000 संदिग्ध कोरोना मरीजों पर चिकित्सा निगरानी रखी जा रही है।