झगड़े का आरोपी युवक गिरफ्तार, कब्जे से हथियार और सवा किलो चरस बरामद

फिरोजाबाद , उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना उत्तर पुलिस ने तमंचा लहरा कर दहशत फैलाने वाले युवक को हथियार और गोली बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मोहल्ला भगवान नगर में 14 जुलाई को झगड़े के दौरान एक युवक ने तमंचा लहरा कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपी युवक गणेश शंखवार की तलाश कर रही थी कि आज पुलिस गश्ती दल को न्यू रामगढ़ चौराहे पर युवक दिखाई दिया जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हथियार और गोली बारूद के अलावा सवा किलो चरस बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button