लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की आज हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता देने की मांग की है ।
सश्री मायावती ने आज दो ट्वीट किये और कहा कि बसपा की यह मांग है कि यूपी सरकार द्धारा पीड़ित परिवार को आज जो मदद देने की बात कही गई है,उसे सरकार समय से दे । इसके लिये परिवार को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़े तो बेहतर होगा।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अभी हाल ही में यूपी के जंगलराज में गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में विक्रम जोशी को गोली मार कर घायल कर दिया गया जिनकी आज मृत्यु पर दुखी परिवार के प्रति बसपा की गहरी संवेदनायें ।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ,पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये,पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्ची को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है ।