Breaking News

निजी भवनों में भी रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग का प्रबन्ध किया जाय: सीएम योगी

निजी भवनों में भी रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग का प्रबन्ध किया जाय: योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपने भवन में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग का प्रबन्ध करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में भूजल की उपलब्धता निरन्तर कम हो रही जिससे जल संसाधन पर दबाव चिन्ताजनक स्थिति में बढ़ रहा है।

श्री योगी बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘भूजल सप्ताह’ के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूजल की उपलब्धता निरन्तर कम हो रही है। साथ ही, जल संसाधन पर दबाव चिन्ताजनक स्थिति में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भूजल के संरक्षण के लिये आमजन की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। जनसामान्य को भूजल के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि जल प्रकृति की अमूल्य सम्पदा है। यदि प्रकृति प्रदत्त इस अमूल्य उपहार का हम उपयोग कर रहे हैं, तो हमें इसके संरक्षण की भी चिन्ता करनी होगी। जब हम दुनिया के परिप्रेक्ष्य में भूजल की बात करते हैं तो, उत्तर प्रदेश इस मामले में अत्यन्त समृद्धशाली राज्य है।

श्री योगी ने कहा कि पिछले तीन-चार दशकों के दौरान अत्यधिक मात्रा में भूजल दोहन के कारण प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक विषमता देखने को मिली है। प्रदेश के 823 विकास खण्डों में से 287 विकास खण्डों में भूजल में 20 सेमी तक की गिरावट प्रतिवर्ष देखने को मिली है। पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक ‘भूजल सप्ताह’ का आयोजन किया गया।