लखनऊ , यूपी के कुछ जिलों ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ा दी है?
राजधानी लखनऊ समेत करीब 20 जिले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को हवा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 2308 मरीज सामने आये हालांकि पहले से भर्ती 1645 मरीजों का स्वस्थ होना स्वास्थ्य विभाग के लिये संतोषजनक रहा।
लखनऊ में आज भी कोरोना संक्रमित नये मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 310 नये मामले प्रकाश में आये जबकि 118 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में पांच मरीजों की मृत्यु भी हुयी। जिले में अभी 3048 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
लखनऊ के अलावा कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, झांसी, जौनपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, बलिया, मुरादाबाद, मेरठ और हरदोई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकना संबधित जिला प्रशासनों के लिये चुनौती बना हुआ है। कानपुर में पिछले 24 घंटे में 132 नये मामले मिले है जबकि गाजियबाद में 88 और नोएडा में 107 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है।
राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 142 मौतें कानपुर में हुयी है वहीं मेरठ में 100,आगरा में 97,लखनऊ में 62, गाजियाबाद में 64 मरीजों की मृत्यु जानलेवा बीमारी की वजह से हुयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और इसके साथ ही कोेविड 19 से मरने वालों की संख्या 1263 हो चुकी है।
राज्य में अब तक 33 हजार 500 मरीज कोरोना से उबर चुके है हालांकि अभी भी 20 हजार 825 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बगैर लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने का फैसला किया है जबकि होटलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो पर वाजिब कीमत अदा कर आइसोलेशन की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।