Breaking News

असम में कोरोना के 972 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 27744 हुई

गुवाहाटी, असम में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19 के 972 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27744 हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दर्ज किये गये नये मामलों में 354 मामले कामरूप जिले में दर्ज किये गये। यह जिला गुवाहाटी शहक के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि राज्य में इसके कारण दो मरीजों की मृत्यु हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी।

वहीं राज्य में बुधवार को 1317 मरीज इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19350 हो गयी। राज्य में इस समय कोरोना के 8325 सक्रिय मामले हैं।