बहराइच , उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार को दीवानी न्यायालय के रिटायर्ड पेशकार की कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वो मधुमेह से भी पीड़ित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने यहां कहा कि कोरोना से पीड़ित एक 62 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मृतक बहराइच शहर के मोहल्ला ब्राम्हणीपुरा निवासी थे और दीवानी न्यायालय के पेशकार पद से दो साल पहले रिटायर हुए थे। वे शुगर की बीमारी से भी पीड़ित थे। कुछ तकलीफ होने पर उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। बीते 19 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीएमओ ने बताया कि उनका बड़ा बेटा भी कोविड एल-1 अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहा है। छोटा बेटा लंदन में है, जिसे सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही बहराइच में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। इन मौतों में गोंडा के भी दो मरीज शामिल हैं।