Breaking News

खंभे पर लगे भोंपू से लोगों को कोरोना से किया जा रहा जागरूक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में खंभे पर लगे भोंपू से कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को सावधान और जागरूक किया जा रहा है।

प्रयागराज स्थानीय प्रशासन ने लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए जगह जगह खंभों पर लाउडस्पीकर लगाया है। लाउडस्पीकर लगाकर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में लोगों को आगाह किया जा रहा है । प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के साथ ही दुकान बंद करने और खोलने का समय भी लाउडस्पीकर से बताया जा रहा है।

प्रयागराज के पुराने इलाके चौक, जानसेनगंज, मीरपुर, अतरसुइया, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस, कटरा और धूमनगंज जैसे तमाम इलाकों में अनेक खंभों पर लाउडस्पीकर पर कोरोना से बचाव के उद्घोष सुनायी पड़ते रहते है।

बचाव के तमाम कोशिशों के बावजूद प्रयागराज में बुधवार को अब तक किसी भी एक दिन का सबसे अधिक 94 कोरोना मरीज पाए गये थे । इसी प्रकार एक-दो दिन के अन्तराल पर किसी दिन 55, 84, 57 और 52 मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगा रहा ह।