यूपी में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में रिकार्ड तेजी और हुईं रिकार्ड मौतें

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कवायद के बावजूद कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में जहां रिकार्ड 2712 मामले सामने आये वहीं अब तक की सबसे ज्यादा 50 मौतें भी इस दौरान हुयी।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2712 नये मामले प्रकाश में आये है जबकि पहले से भर्ती 1909 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि मे 50 मरीजों की मृत्यु हुयी जो एक दिन में हुयी मौतों में सर्वाधिक है। इसके बावजूद अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 21 हजार 711 हो गयी है। सूबे में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर आज शाम तीन बजे तक 1348 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी थी हालांकि 37 हजार 712 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गये हैं।

लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 297 नये मामले सामने आये जबकि पहले से भर्ती सात मरीजों की मौत हुयी। जिले में फिलहाल 3389 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान कानपुर में 189,झांसी में 148,वाराणसी में 147,प्रयागराज में 124,गाजियाबाद में 122,जौनपुर में 121,बलिया में 135 और नोएडा में 93 नये मरीज अस्पतालों में भर्ती किये गये।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार को कोरोना के 50 हजार 697 नमूनों की जांच की गई है जिसे मिलाकर अब तक 17 लाख पांच हजार 348 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। कल 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10 सैंपल के 268 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई जबकि 10-10 सैंपल के 323 पूल में से 30 संक्रमित निकले।

उन्होने बताया कि अब तक 33995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें छह करोड़ 77 लाख 18 हजार 224 लोग रहते हैं। प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 की गई है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोई न कोई लक्षण मिले हैं।

Related Articles

Back to top button