Breaking News

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 161 नये कोरोना संक्रमित पाये गये? किये गए ये बदलाव?

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के जिले वाराणसी में 161 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर एहतियाती उपायों के अलावा दुकानों एवं कार्यालयों को खोलने तथा बंद करने की व्यवस्था में बदलाव किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 161 और लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के साथ ही उनका आंकड़ा बढ़कर 2085 हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 161 लोग संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2085 हो गई जबकि अब तक 42 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 855 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई । जिले में अभी 1188 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर अगले माह 15 अगस्त तक एहतियाती उपायों के अलावा दुकानों एवं कार्यालयों को खोलने तथा बंद करने की व्यवस्था में बदलाव किये गए हैं। जिले की सभी दुकानें एवं निजी कार्यालय सिर्फ चार दिनों के लिए खुलेंगे जबकि तीन दिन बंद रहेंगे।