ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के रिकार्ड 549 मामले

माॅस्को, ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 549 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक रिकार्ड है।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के सबसे अधिक मामले विक्टोरिया प्रांत से आये हैं। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी माइकल किड ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 549 नये मामले आये हैं जो एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड है। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 502 नये मामले आये थे। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंताजनक हैं।

विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डैनियल एंड्रयूज ने प्रांत में पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। श्री एंड्रयूज ने कहा, ”मुझे यह बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इस महामारी के कारण विक्टोरिया के छह लोगों की मौत हो गई। विक्टोरिया में कोरोना के कुल 8696 मामले सामने आये हैं। अस्पताल में विक्टोरिया के 245 लोग भर्ती हैं जबकि 44 मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। ”

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के कुल 14,395 मामले सामने आये हैं। विक्टोरिया में बढ़ते मामलों के देखते हुए मेलबर्न में 8 जुलाई से छह सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button