सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

छतरपुर, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में पन्ना मार्ग पर आज एक सड़क हादसें में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बमीठा थाना के नगर निरीक्षक दिलीप पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आज दोपहर यहाँ पन्ना मार्ग पर चंद्रनगर के पास एक जीप और तीन मोटरसायकलों की भिड़त में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जीप पन्ना की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह सामने से आ रही तीन मोटरसायकलों से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

Related Articles

Back to top button