वज्रपात से दो लोगों की मौत, पांच झुलसे

डालटनगंज, झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के हरिहरगंज प्रखंड के खड़गपुर गांव में बटाने नदी के किनारे खेल रहे कुछ युवक बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीच छुप गए। इसी दौरान वज्रपात होने से राजकिशोर कुमार (18) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गये।

उधर, सरैया पंचायत के विश्रामपुर गांव में धान रोपने के लिए खेत की मेड़ बांध रहे दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में विनय पासवान (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसका भाई जीतेन्द्र पासवान झुलस गया।

वहीं, पिपरा के होलया गांव में मंदिर में पूजा के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से जानकी सिंह झुलस गया जबकि उसकी पत्नी बाल बाल बच गयी। घायलों को इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button