प्रयागराज में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप?

प्रयागराज, प्रयागराज में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 149 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में रोगियों की संख्या बढ़कर 1727 हो गयी है।
जिले में कुछ दिन पहले ही दो अंको के सबसे बडे आंकडे में कोरोना मरीज मिला था। उसके बाद से 101, 111, 114 और सोमवार को पुराने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 149 पर पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि कुल 1727 मरीजों में 918 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। उन्होने बताया कि एक और कोरोना मरीज की मृत्यु के बाद जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गया। जिले एक्टिव 760 मरीजों का उपचार चल रहा है।
डा वाजपेयी ने बताया कि 1635 सम्भावित लोगों का सैम्पल लिये गये हैं जबकि 1298 में से 1149 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पुष्टि की गयी।

Related Articles

Back to top button