Breaking News

झांसी में नवागुंतक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताई अपनी प्राथमिकतायें ?

झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी में नवागुंतक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जिले में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात सोमवार को यहां पुलिस लाइन में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में श्री कुमार ने कहा कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए काम किया जायेगा और इनमें बच्चों तथा महिलाओं के खिलाफ हाेने वाले अपराधों को तरजीह दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए भी काम किया जायेगा ताकि लोग पुलिस को अपनी परेशानी से अवगत करायें ।

उन्होंने यह भी साफ किया कि शासन की मंशा के अनुसार काम किया जायेगा। हाल में झांसी के साथ पूरा देश ही कोरेाना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में शहरवासियों को इस लाइलाज बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने की भी कोशिश की जायेगी। हर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जायेगा। काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मौका दिया जायेगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।