मेक्सिको में कोरोना के 7208 नये मामले

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7208 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 402697 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में इस दौरान 854 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और इसके बाद देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 44876 हो गया। मेक्सिको इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में छठे नंबर पर है।

Related Articles

Back to top button