लखनऊ , राजधानी लखनऊ समेत छह जिले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी लाने के जिम्मेदार माने गये है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इन छह स्थानो पर 35 फीसदी मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
लखनऊ मे पिछले एक पखवाड़ से संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज बनी हुयी है। यहां 4090 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दूसरे नम्बर पर कानपुर नगर है जहां 2940 मरीज भर्ती है। इसके अलावा वाराणसी में 1677,प्रयागराज में 1612,बरेली में 1468 और गोरखपुर में 1093 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में दिल्ली से सटे नोएडा की हालत चिंताजनक थी लेकिन अब वहां परिस्थितयां बदली है और नये मरीजों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी आयी है। जिले में सर्वाधिक 4439 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं गाजियाबाद में 4168 और लखनऊ में 4149 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है।
कोरोना के कारण मृत्यु के मामले में कानपुर पहले नम्बर पर है। यहां अब तक जानलेवा वायरस की वजह से 202 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि मेरठ में 108,लखनऊ में 101 और आगरा में 100 मरीजों की मृत्यु हुयी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3840 नये केस मिले जबकि 2471 पुराने मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में 47 मरीजों की मृत्यु हो गयी। राज्य में अब तक 51334 मरीज ठीक हो चुके है वहीं 1677 की मौत हो चुकी है। विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 36037 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
इस दौरान लखनऊ में 363,कानपुर में 317,वाराणसी में 229,प्रयागराज में 231 नये मरीज पाये गये।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 93,381 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। राज्य में अब तक 24,18,809 सैम्पल की जांच की गयी है।