छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर लांच

निशंक ने छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर लांच किया

नयी दिल्ली, छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो महीने का एकेडमिक कैलेंडर लांच कर दिया गया है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह आज आठ सप्ताह के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी कर रहे है इसमें शिक्षकों के लिए दिशा निर्देश हैं कि वे घर बैठे छात्रों को पढ़ाने के लिए किस तरह सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि इस कलेंडर से छात्रों शिक्षकों, प्राचार्यों, अभिभावकों का सशक्तिकरण भी होगा। इस से कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग के बारे में संसाधनों का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी ताकि बेहतर नतीजे सामने आये।

इस दिशा निर्देश में मोबाइल,व्हाटसएप सन्देश , टी वी रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button