Breaking News

यूपी नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानो ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन त्योहार

बलरामपुर:नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानो को महिला सिपाहियो ने बांधी राखी

बलरामपुर, रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नेपाल सीमा पर तैनात शस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के जवानो को पुलिस की महिला सिपाहियो ने राखी बांधी और उन्हें शुभकामनाएं दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर हरैयासतघरवा थाना क्षेत्र में तैनात महिला सिपाहियो ने नेपाल सीमा पर तैनात शस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के जवानों की कलाई पर राखी बाधी और उन्हें शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर महिला सिपाहियो ने सीमा के खांगडा नाका चौकी पर पहुची। वहाँ तैनात जवानों को राखी बांधने के बाद उन्हें मिठाई खिलाई और उनके लम्बी उम्र की कामना की। महिला सिपाहियों ने बताया कि आज के दिन उनके फौजी भाइयों की कलाई सूनी न रहे, इसलिए भाई बहनों के प्यार के प्रतीक रक्षा सूत्र को उनकी कलाई पर बांधा है।