कुशीनगर में रक्षाबंधन पर पुलिस ने राखियां तो बंधवाई पर भेंट किया..?


कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रक्षाबन्धन पर पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से राखियां बंधवाई और उन्हें उपहार एवं कोरोना काल में सावधानी बरतने के लिए फेस मास्क भेंट किये ।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया अनुज कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने अकबरपुर के मुसहर टोली में महिलाओं से राखियां बंधवाई और उन्हें उपहार एवं कोरोना काल में सावधानी बरतने के लिए फेस मास्क भेंट किये ।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा बेवजह घर से न/न निकलने के साथ जब किसी काम से निकलने तो मास्क लगाकर ही निकले। पुलिस ने लोगों को घर में रहने की अपील की।