यूपी में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी से चिंतित सीएम योगी अब खुद उतरे मैदान में

कोरोना प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखेंगे योगी

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी तेजी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब खुद मैदान में उतर पड़ें हैं।

इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिम उत्तर प्रदेश के तीन जिलों का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार दोपहर बाद शुरू होगा। श्री योगी दोपहर बाद बरेली के लिये रवाना होंगे जहां वह कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

जिसके बाद वह गौतमबुद्धनगर के लिये रवाना हो जायेंगे जहां रात्रि विश्राम करने के बाद वह शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 39 में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 400 बिस्तर वाला यह बनकर तैयार है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री योगी दौरे के अंत में सहारनपुर जायेंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड -19 के कार्यो की समीक्षा करेगे। शनिवार दोपहर यह समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में होगी जिसके बाद श्री योगी रवाना हो जायेंगे।

गुरूवार दोपहर तक राज्य में 43654 मरीजों का इलाज चल रहा था हालांकि 63402 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण की वजह से अब तक 1918 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button