जब सत्ता की कुर्सी परिवार में बंटती है तो महाभारत होती है: राजबब्बर

raj babbar1बाराबंकी, बाराबंकी के देवा शरीफ पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार को समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा में महाभारत होनी तय है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब सत्ता की कुर्सी परिवार में बंटती है तो महाभारत होती है। राजबब्बर ने कहा कि इसका अंत उन्हें भी नहीं मालूम लेकिन सपा और भारतीय जनता पार्टी एक हैं। समाजवादी पार्टी मोबाइल दे रही है तो दूसरी भाजपा जियो का सिम दे रही है। फिल्म अभिनेता राजबब्बर शनिवार को बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने गये थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया भी साथ थे। दोनों नेताओं ने देवा शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाई और माथा टेका। इस दौरान राजबब्बर ने लखनऊ से बाराबंकी के रास्ते में स्थानीय लोगों, राहगीरों और ठेली-खोमचे वालोंसे से भी मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button