शिमला, हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की पत्नी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) युवा मोर्चा नेता, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर(49) सहित राज्य में कोरोना के आज 92 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3242 पहुंच गया है जिनमें से सक्रिय मामले 1187 हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि चम्बा जिले से आज सर्वाधिक 43 मामले, सिरमौर से 24, कांगड़ा और हमीरपुर से आठ-आठ, कुल्लू और मंडी से चार-चार तथा शिमला से एक नया मामला आया। वहीं 61 कोरोना मरीज आज ठीक भी हुए हैं इनमें सर्वाधिक 42 लोग सोलन जिले से ठीक हुए हैं। शिमला से नौ, हमीरपुर तीन, कांगड़ा और मंडी दो-दो तथा हमीरपुर और सिरमौर से तीन-तीन मरीजों ने कोरोना को मात दे दी।
राज्य के ऊर्जा मंत्री के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में आने से अब श्री तोमर परिवार सहित पॉजिटिव आ गए हैं। इनके अलावा श्री चौधरी की पत्नी, दो बेटियां और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। ऐसे में मंत्री के सम्पर्क में आने से अब तक 23 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। श्री चौधरी, उनकी दो बेटियां और पीएसओ शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती हैं।
मंत्री के स्वागत समारोह में ड्यूटी पर तैनात पुरुवाला थाने का हेड कांस्टेबल(38) भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके बाद थाना सील कर स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री की पत्नी के अलावा श्री तोमर, उनकी उनकी पत्नी(45), बेटा (22), बेटी (19) घर में काम करने वाले दो कर्मी को होम क्वारंटाईन किया गया है। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।