इक्वाडोर में कोरोना से अब तक 93572 लोग संक्रमित 5916 की मौत

क्वीटो , इक्वाडोर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1603 नये मामले दर्ज किये गये तथा 19 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 93752 हो गयी तथा मृतकों का आंकड़ा 5916 तक पहुंच गया।

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 प्रांत इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से देश में सबसे अधिक गुआयस प्रांत प्रभावित हुआ है। इस प्रांत में कोरोना से अब तक 17884 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद राजधानी क्वीटो में 16019 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

Related Articles

Back to top button