Breaking News

राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये

नयी दिल्ली, संसदीय कार्य, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये और उन्हें यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

श्री मेघवाल ने ट्वीट करा कहा, ”कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया तथा पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।”

राजस्थान के बीकानेर से सांसद मेघवाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। वह इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के तीसरे सदस्य हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और दोनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।