Breaking News

पुड्डुचेरी में कोरोना के 264 नए मामले, सात मरीजों की मौत

पुड्डुचेरी, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के साथ रविवार सुबह 10 बजे तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2094 तक पहुंच गयी और इस अविध में कोरोना संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हाे गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी कोविड-19 स्थिति के अनुसार नए मामलों में से 210 मामले पुड्डुचेरी क्षेत्र, 37 कराईकल क्षेत्र और 17 यानम क्षेत्र से सामने आए हैं। जिनमें से 63 को सरकारी मेडिकल कॉलेज, 69 को जिपमेर, 37 को कराईकल सरकारी अस्पताल और 17 को यानम सरकारी अस्पताल में भती किया गया है और 78 को भर्ती किया जाना है।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कम से कम 131 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से सात और मरीजों को मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 87 तक पहुंच गयी। जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन की सरकारी मेडिकल कॉलेज, एक की जिपमेर, दो को कराईकल सरकारी अस्पताल और एक की यानम सरकारी अस्पताल में मृत्यु हुई है।

वर्तमान में 332 लोगों का सरकारी मेडिकल कॉलेज, 384 का जिपमेर, 346 का कोविड केयर सेंटर, 127 का कराईकल सरकारी अस्पताल, 112 का यानम सरकारी अस्पताल और तीन मरीजों का माहे सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा 712 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

राज्य में अभी तक कोरोना के 3201 मरीज इस वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब यहां 2094 सक्रिय मामले हैं और कारोना संक्रमण से अभी तक 87 मरीजों की मौत हो चुकी है।