पेटीएम मॉल के फ्रीडम सेल की घोषणा

नयी दिल्ली , ऑफलाइन टु ऑनलाइन मॉडल से भारतीय ई-कॉमर्स को पुन: परिभाषित करने वाले पेटीएम मॉल ने 17 अगस्त तक फ्रीडम सेल की घोषणा की है।

पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले इस वेंचर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस सेल के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएमई और मेक इन इंडिया ब्रांड को प्रोत्साहित किया जाएगा। उसने कहा कि कि इसमें 200 एसएसमई और स्टार्टअप कैटेगरी में 500 से ज्यादा उत्पाद लॉन्च किये जायेंगे। 10 हजार ऑफलाइन दुकानदार जिसमें किराना दुकानदार भी शामिल हैं, इस सेल में हिस्सा ले रहे हैं।

पेटीएम मॉल के अनुसार मोबाइल फोन, एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम तथा किचन, वर्क फ्रॉम होम उत्पाद, फैशन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरी में 10 से 80 फीसदी तक की छूट देंगे। कंपनी के मुताबिक कुटीर उद्योग, कारीगरों और महिला उद्यमी अपने खास उत्पाद जैसे हैंडमेड ज्वेलरी, बनारसी तथा कांजीवरम साड़ी, हैंड स्टिच्ड कुरता, राज्यों के विशेष पहनावे, होम एवं किचन सजावट का सामान प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button