Breaking News

असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, इतने रणबांकुरों को

नयी दिल्ली , सशस्त्र बलों के 84 रणबांकुरों को अदम्य साहस और असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिनमें एक कीर्ति चक्र और नौ शौर्य चक्र भी शामिल हैं। पांच जांबाजों को मरणोपरांत कीर्ति तथा शौर्य चक्र से अलंकृत किया गया है।

तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन रणबांकुरों को वीरता पुरस्कारों से अलंकृत करने की आज मंजूरी दी । पांच सैन्यकर्मियों को वीरता के लिए दूसरी बार सेना पदक, 60 को सेना पदक (वीरता) , चार को नौसेना पदक (वीरता) और पांच को वायु सेना पदक (वीरता) के लिए चुना गया है।

राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 19 सैन्यकर्मियों को मेनशन इन डिस्पेच दिये जाने की भी मंजूरी दी है। इनमें से आठ को ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन रक्षक के लिए मरणोपरांत दिया गया है।