यूपी मे अहरौरा बांध के आधुनिकीकरण के लिये इतने सौ लाख की धनराशि मिली

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने मिर्जापुर के अहरौरा बांध के आधुनिकीकरण की परियोजना के बचे हुये कामों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित 333.44 लाख रुपये के सापेक्ष 166.72 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इसी प्रकार मिर्जापुर के अन्तर्गत आनेवाली बकहर मड़िहान पोषक नहर के पुनरोद्धार के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 444.59 लाख रुपये के सापेक्ष 222.30 लाख रुपये की धनराशि परियोजना के अवशेष कार्यों के लिए अवमुक्त की गई है।

Related Articles

Back to top button