Breaking News

बांग्लादेश में कोरोना के कुल मामले 274000 के पार, इतनी हुई मौत

ढाका, बंगलादेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 2644 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 274000 हो गयी।

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतगर्त डीजीएचएस की रिपोर्ट के अनुसार बंगलादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 274525 है जबकि मृतकों का आंकड़ा 3625 पहुंच गया है।

आधिकारिक डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12891 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। डीजीएचएस ने बताया कि देश में शनिवार को 1012 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 157635 लोग स्वस्थ हुए हैं। आधिकारिक डाटा के अनुसार बंगलादेश में मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत जबकि स्वस्थ दर 57.42 फीसदी है।