अलवर, राजस्थान के अलवर शहर में रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से कई स्थानों में जल प्लावन जैसी स्थिति पैदा हो गई।
शहर के मुख्य बाजारों में पानी भर गया वही कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत अशोका टॉकीज के पास पानी के तेज बहाव में दो बालक बह गए जिन्हें बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र में सार्वनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के राजेश के दो पुत्र 10 वर्षीय आलोक और छह वर्षीय राजू पानी में बह गए जो मीट मार्केट के पास पानी में बह कर आ गए और नाले में फंस गए आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला मौके पर पहुंची।
पुलिस दोनों बच्चों को लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में पहुंची और डॉक्टरों को दिखाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों की मां छोड़ कर चली गई थी और यह पिता के पास ही रहते थे तीन भाई हैं। एक बड़ा भाई है जो दस-बारह वर्ष का है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी।