मुख्यमंत्री योगी के जिले गोरखपुर में कोरोना विस्फोट,संख्या हुई 5447


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को 248 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 5447 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिले में 248 नये लोग कोरोना संक्रमित मिले है,जिन्हें मिलाकर पॉजिटिवों की संख्या 5447 तक पहुंच गयी। अभी तक 1079 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर चले गये हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान अब तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
उन्होंने बताया कि अभी 2501 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को संक्रमण को रोकने के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।