Breaking News

इराक में एक दिन में कोरोना के 4,348 मामले, संक्रमितों की संख्या 176,931 हुई

बगदाद, इराक में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,348 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176,931 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां जारी बयान में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंशिक कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 19,278 लोगों परीक्षण किया गया। देश में अब तक 1,282,928 लेागों का परीक्षण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा इस दौरान 75 मरीजों की मौत होने से मृतको की संख्या बढ़कर 5860 हो गई है। जबकि इस अवधि में 2,674 मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक कुल 125,274 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
इस बीच उप स्वास्थ्य मंत्री हाज़िम अल-जुमेली ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इराकी उच्च स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने सप्ताह में तीन दिनों के पूर्ण कर्फ्यू के स्थान पर प्रत्येक सप्ताह आशिंक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की अध्यक्षता वाली समिति ने भी आंशिक कर्फ्यू घंटे को 2200 बजे से घटाकर 0500 बजे कर दिया।