बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरयू नदी खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तथा नदी की बाढ़ और कटान से प्रभावित क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत और सहायता प्रदान की जा रही है । सोमवार को यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सरयू नदी खतरे के निशान 92.7 30 के बदले 93.4 70 पर बह रही है। नदी बीती रात से स्थिर है।
सरयू नदी में गिरजा बैराज से 18010, शारदा बैराज से 16470,सरयू बैराज से 354166 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इससे जलस्तर बढ़ने के आसार हैं। नदी की बाढ़ से जिले के 50 से अधिक गांव और 16000 से अधिक आबादी प्रभावित है। नदी का दबाव कटोरिया, चांदपुर, गौरा, सैफाबाद बंधे पर बना हुआ है। टकटकवा गांव की सुरक्षा के लिए बनाया गया रिंग बांध पानी के रिसाव का शिकार हो रहा है। शुभिका बाबू, खजांची पुर, विष्णु दास पुर , भरपूर्वा, देवरा ,गंगवार आराजी ,डूबी,बालूया आदि गांव के लोग बेहद परेशान हैं।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के बीच भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेताओं ने 650 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री प्रदान की है । राहत पैकेट में आटा, चावल, भुना चना, अरहर की दाल, नमक, हल्दी, मिर्चा, धनिया , लाई, मोमबत्ती माचिस, बिस्कुट, रिफाइंड तेल, आलू समेत अन्य सामान सम्मिलित है। आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा कि सरयू नदी के सभी तटबंध की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है ।