Breaking News

तीन हाईकोर्ट में ये 11 जज नियुक्त करने की कॉलेजियम ने की सिफारिश

नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का और तीन वकीलों को गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।
कॉलेजियम की पिछले दिनों हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की गयी है।

इन न्यायिक अधिकारियों में संजय कुमार पचौरी (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बरेली), सुभाष चंद्र शर्मा (पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास अधिकरण, कानपुर) सुभाष चंद (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फर्रूकाबाद) और सरोज यादव (निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, लखनऊ) शामिल हैं।

कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय के वकीलों – वैभवी देवांग नानावती, निर्झरकुमार सुशील कुमार देसाई और निखल श्रीधरन केरियल- को उसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किये जाने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने दो वकीलों और इतने ही न्यायिक अधिकारियों को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की है।