यूपी विधानसभा सत्र आज से प्रारंभ, सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा

विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन में विपक्ष करे सहयोग : दीक्षित

लखनऊ , उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरूवार से शुरू रहे विधान सभा सत्र के सुरक्षित व सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

विधान भवन में बुधवार को आहूत एक सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि यह सत्र अत्यन्त विषम परिस्थितियों में आहूत किया गया है। कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत सत्र के सामान्य संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से आह्वान किया सत्र के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए निर्धारित व्यवस्थाओं का अनुपालन किया जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुरक्षित संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की त्रासदी के दौरान पहली बार विधान मण्डल सत्र प्रारम्भ हो रहा है। जब तक कोविड-19 का कोई वैक्सीन अथवा उपचार ढूँढ़ नहीं लिया जाता, तब तक संक्रमण से बचाव ही उपाय है।

उन्होंने कहा कि विगत सत्र से छह महीने के अन्दर विधानसभा का सत्र बुलाया जाना संवैधानिक बाध्यता है। इसके तहत यह कार्यवाही की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकाॅल बनाया गया है। सत्र के सुरक्षित व सुचारु संचालन के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा भी व्यवस्था बनाई गई है। कोविड-19 प्रोटोकाॅल तथा विधानसभा सचिवालय की व्यवस्था का पालन करके यह सन्देश दिया जा सकता है कि हम सभी प्रकार की सम-विषम परिस्थितियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ा सकते हैं।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों के सहयोग से विषम परिस्थितियों में भी सदन को सुरक्षित व सुचारु रूप से चलाया जा सकता है।

बैठक में समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के लालजी वर्मा, कांग्रेस की आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर तथा अपना दल के नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button