काबुल, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादी मारे गये तथा कई अन्य घायल हुए हैं।
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया, इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन आतंकवादियों को मार गिराया। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हुए हैं।
वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है तथा पांच अन्य घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार तालिबानी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो टैंक जला दिए हैं तथा तीन टैंक और एक एंबुलेंस लेकर फरार हो गये हैं।