Breaking News

देश में ही विकसित पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण, ये है खूबियां ?

जैसलमेर, राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण फायरिंग रेंज में आज देश में ही विकसित उन्नत पिनाका मिसाईल (एमबीआरएल) का सफल परीक्षण किया गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पिनाका ने अचूक निशाने साधते लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया। पहले पिनाका में निर्देशित प्रणाली नहीं थी, अब इसे इस प्रणाली से भी युक्त कर दिया गया है। इसके पहले दो परीक्षण बुधवार को किये गए थे। पिनाका मिसाइल में पहली बार एडवांस नेवीगेशन एवं कंट्रोल सिस्टम लगाया गया। इनकी सहायता से अब यह अपने लक्ष्य को पहचान कर एकदम सटीक प्रहार करने में सक्षम हो गई है।

आज के परीक्षण में यह अपने दोनों नए मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। परीक्षण के दौरान डी.आर.डी.ओ एवं सेना के आर्टिलरी के अधिकारी उपस्थित थे।