जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामले 31000 के पार, 578 की मौत

श्रीनगर, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 654 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 31 हजार के पार पहुंच गयी तथा 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 593 हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नये मामलों में 540 कश्मीर से तथा 114 जम्मू से सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,371 हो गयी है। इस दौरान 580 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 23,805 हो गयी है।

चिंता की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या में 59 की वृद्धि दर्ज की गयी और इनकी संख्या 6,973 हो गयी जो गुरुवार को 6,914 थी।

Related Articles

Back to top button