यूपी: बस्ती में सभी चिकित्सकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, लगाया ये आरोप ?


बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कार्यरत सभी सीएससी तथा पीएससी के चिकित्सकों ने प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अपने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है|
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फखरे आलम ने बताया कि जिले के सभी 14 से 80 पीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने अपने सभी सहयोगी चिकित्सकों जिनकी संख्या लगभग 60 है अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है|
इन चिकित्सकों द्वारा दिए गए 11 सूत्री ज्ञापन में प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाने और असहयोग का आरोप लगाया है| सीएससी पीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा है कि उनके द्वारा मरीजों की सेवा में कोई कमी नहीं की जाएगी| जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं|