सांप के काटने से एक साथ सो रही सगी बहनों की हुई मौत

सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर के गोसाईगंज क्षेत्र के तहत पूरे दमोदरा सुकाली गाँव में दो सगी बहनों को सर्पदंश से मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि दमोदरा गांव के पूरे सुकाली निवासी रामनयन वर्मा की दो पुत्रियां कविता (14) व बबिता (15 ) कमरे के अंदर शुक्रवार रात चारपाई पर सो रही थीं। देर रात मे दोनों बहनों के पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। साप काटने के बाद दोनों बहनों ने शोर मचाया। सांप को वहां से भागते बच्चियों ने देख लिया। परिजन रात में ही दोनों को इलाज के लिये ज़िला चिकित्सालय पहुँचे।

अस्पताल पहुंचते ही बविता को इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कविता की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही कविता की भी मौत हो गयी। चार बहनों में ,कविता और बविता दूसरे एवम तीसरे नम्बर की पुत्री थी । शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।

Related Articles

Back to top button