लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा,हुई दो लोगों की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मड़ियाॅव क्षेत्र में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलिहाबाद इलाके के जिन्दौर रहीमाबाद निवासी 30 वर्षीय सरनाम और रामनगर रहीमाबाद निवासी जगमोहन गौतम मोटर साइकिल पर लखनऊ से ईआईएम मार्ग होते हुए अपने अपने घर जा रहे थे । अपने घर जा रहे थे।

सुबह करीब नौ बजे मडियांव इलाके में चन्द्राढाल के सामने डम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरी करते थे। हादसे के बाद डम्पर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button