फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 4897 नये मामले

पेरिस , फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4897 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,42,899 हो गई। देश में लॉकडाउन हटने के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक नये मामले हैं।

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इस दौरान कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,513 हो गयी है।
फ्रांस में कोविड-19 के 4709 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 383 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और उनका गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है।

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वीरन ने शुक्रवार को कहा था कि देश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री जीन कासटैक्स ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button