Breaking News

आतंकवादी के हमलों में सुरक्षा बलों के 10 जवानों समेत 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 11 लोगों की मौत

काबुल, अफगानिस्तान के दो प्रांतों में आतंकवादी संगठन तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 10 जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

प्रांतीय समिति के सदस्य एवं पुलिस प्रमुख अब्दुल हामिद नातिकी तथा गवर्नर कार्यालय ने मंगलवार को इस हमले की पुष्टि की। तालिबानी आतंकवादियों ने सोमवार रात को शहरक जिले के केंद्र में पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर हैं।

उत्तरी बाल्ख प्रांत में एक ट्रक बम विस्फोट में तीन लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये। अफगान कमांडों के ठिकाने को लक्ष्य बनाकर विस्फोटक से लदे एक ट्रक को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की। इस हमले में दो कमांडो तथा एक नागरिक की मौत हो गयी तथा महिलाओं एवं बच्चाें समेत कई अन्य घायल हो गये।

गौरतलब है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच अमेरिका की मध्यस्थता के बाद 29 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा में दोनों पक्ष एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे थे जिसमें तालिबान ने शुरुआती तौर पर देश में हिंसा कम करने की बात कही थी। तालिबान हालांकि सरकार के समर्थन वाले सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले करता रहता है और हाल में इसने हमले और तेज कर दिये हैं।