जौनपुर में 34 और नये कोरोना पॉजिटिव मिले,संख्या हुई 3445

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को 34 और नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3445 हो गयी है ।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 34 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3445 मरीजो में से अभी तक 2921 ठीक हो कर घर जा चुके। जिले में 43 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 481 पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है।

उन्होंने बताया कि आज 1599 सैंपल किए गए और कुल 75716 नमूनो में से 73824 की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 1892 की आना शेष है।

Related Articles

Back to top button