प्रयागराज में फूटा कोरोना बम,एक दिन में सर्वाधिक 338 संक्रमित मिले

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को कोरोना बम फूटने से अब तक एक दिन में सबसे अधिक 338 कोरोना मरीजों के मिलने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर 7815 हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में अब तक सबसे अधिक 338 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित 7815 मरीजों में से अभी तक 3072 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि आज तीन और लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि 2618 लोग घरों में रहकर ठीक हुए हैं। जिले में 1999 एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में उपचार हो रहा है।उन्होने बताया कि आज 2786 सम्भावित संक्रमितों के सैम्पल लिए गये जबकि 3687 में से 3349 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

Related Articles

Back to top button