सोनीपत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4000 के पार


सोनीपत, हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 122 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल सेख्या 4079 तक पहुंच गयी। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है और प्रशासन इसको रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नमूनों के परीक्षण को तेज करने को कहा है ताकि संक्रमितों की पहचान कर उसे जल्द से जल्द इलाज के दायरे में लाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 4079 हो चुकी है अौर 3495 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 543 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। जबकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।